Monday, 27 February 2012

यु ना डरा करो


यु डरा ना करो जमाने की रूसवाइयो से
ना ही अंधेरोमे डुब जाने वाली जुदाइयो से
कोइ पूकारेगा तुम्हे तुम्हारा नाम लेकर
यु डरा ना करो हर हरजाइयो से
कोइ आकर थाम लेगा हाथ तुम्हारा
यु डरा ना करो तन्हाइयो से
ना बरबाद करो अपनी जींदगी को
कोइ प्यार करेगा दिलकी गेहराइयो से 
॥.......... सरल सुतरिया.....

No comments:

Post a Comment