Monday 27 February 2012

यु ना डरा करो


यु डरा ना करो जमाने की रूसवाइयो से
ना ही अंधेरोमे डुब जाने वाली जुदाइयो से
कोइ पूकारेगा तुम्हे तुम्हारा नाम लेकर
यु डरा ना करो हर हरजाइयो से
कोइ आकर थाम लेगा हाथ तुम्हारा
यु डरा ना करो तन्हाइयो से
ना बरबाद करो अपनी जींदगी को
कोइ प्यार करेगा दिलकी गेहराइयो से 
॥.......... सरल सुतरिया.....

दीवानगी



मेहफिल सजाके बैठे थे परवाने और शम्मा की पहरेदारी थी
उठते थे जाम सजती थी मेहफिल साकी की वफादारी थी
जानते ही नही थे कोइ कि क्या कसक निकल आयेगी
यहाँ तो शम्मा, परवाना और साकी की साझेदारी थी ॥
......

दिल डुबा रात डुबी चांद की रवानी दिले दुश्मन थी
हमसफर की हरदम गैर-मौजुदगी दिले दुश्मन थी

क्या करते किसे बताते किसकी पनाह मे साँस लेते ?

दिल की वही चाहत पाने की दीवानगी दिले दुश्मन थी !!.
.....
सीसकती हुइ मेरी साँसे उसके सीने की जलन बन जाये
दहकती हुइ मेरी राते उसके जीने  की वजह बन जाये
क्या क्या ना सहे सितम हमने उसकी आरझु की खातिर !
खनकती हुइ मेरी बाते उसके आने की वजह बन जाये ॥
................................ सरल सुतरिया........


मन के द्वार सजाओ


उफ्फ ! ये तेरी झुल्फो का लेहराना !
घने बादलो को जैसे संग टकराना !
काजल काले कजरारे नैन तुम्हारे
श्याम घटा से जैसे रंग छटकारे ॥
जीने भी ना दे मरने भी ना दे
ये तेरी मासूम अदा के अंग मटकारे ।
ओ सजनी ! मनरंजनी ! मन के द्वार आओ
राह तकत है नैन हमारे मन के द्वार सजाओ ॥
...................सरल सुतरिया........